Ads Top

पार्टनर को कभी ना बोले ये बातें, चाहे कितना भी क्यों ना बढ़ जाए झगड़ा!

Relationship Tips in Hindi: विवाह के बाद पति पत्नी जीवनभर के सफर में पार्टनर बन जाते हैं। भविष्य की इस यात्रा में कई खट्टे मीठे पल आते हैं। इस दौरान कभी हंसी मजाक, तो कभी रोमांस और कई दफा छोटी मोटी तकरार भी होती है।

मगर जब सामने वाले की कमियां गिनाना आदत में शुमार हो जाता है तब विवाह की ये गाड़ी डगमगाने लगती है। कई बार छोटी सी बात पर शुरू हुई बहस बड़े झगड़े का रूप ले लेती है।

झगड़ें के समय पार्टनर को कभी ना बोले ये बातें:

Things Never to Say during fight with your partner


झगड़े के दौरान इंसान कई बार ऐसा कुछ कह जाता है जो वैवाहिक रिश्ते की बुनियाद पर ही सवाल खड़े कर देता है। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि पार्टनर से यदि झगड़ा हो जाए तो भी कौन सी बातें गुस्से में आकर नहीं कहनी चाहिए।

#1. मेरी बात सुनो, तुम चुप ही रहो:


ऐसा जरूरी नहीं है कि आप हर बार सही हों और आपका पार्टनर हर बार गलत। आप सिर्फ अपना पक्ष ही ना रखें। अपने पार्टनर को बोलने का मौका दें और उनकी बात भी सुनें। एक रिश्ते को बनाए रखने में आप दोनों के बराबर योगदान की जरूरत है। आप दोनों का नजरिया अलग हो सकता है लेकिन रिश्ते को हंसी खुशी जीना ही अहम मकसद है।

⏩   अपनी शादी को रोमांचक कैसे बनाएं

#2. हमारा अलग हो जाना ही बेहतर हैं :


आप किसी शख्स को अपना पार्टनर मानते हैं तो इसका मतलब है कि आप उनके साथ अपनी आने वाली पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं। एक छोटे से झगड़े के बाद अलग होने की बात कहकर आप खुद के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। आपने भले ही गुस्से में अलग हो जाने की बात कही हो लेकिन आपके पार्टनर को ये बात बहुत बुरी लग सकती है।

#3. मेरी नहीं, सारी गलती तुम्हारी है:


आप किसी भी स्थिति के लिए अकेले अपने पार्टनर को जिम्मेदार ना ठहराएं। आप बहस के दौरान अपने पति/पत्नी को गुनाहगार ना मानें। अपना दिमाग शांत रखकर स्थिति को सुधारने का प्रयास करें।

#4. पिछली बार भी तुम्हारी ही गलती थी:


आपका पारा चाहे जितना भी चढ़ जाए लेकिन फिर भी आप अपने पार्टनर की पुरानी गलतियों को बीच में ना लाएं। आपके पार्टनर के लिए ये काफी दुखद हो सकता है। आप दोनों का झगड़ा खत्म होने के बजाय बढ़ता जाएगा और इससे आपका रिश्ता भी कमजोर होगा।

➤⏩  महिलाओं को मर्दो की कौन-सी खूबियां करती हैं आकर्षित

#5. तुम पहले जैसे नहीं रहे बदल गए हो:


एक रिलेशनशिप में आप दोनों अपनी मर्जी से आए हैं। एक दूसरे को जानने समझने के बाद ही आपने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। ऐसे में अपने पार्टनर पर शक करना आपकी भूल हो सकती है।

तुम बदल गए हो, तुम्हारा बर्ताव पहले की तरह नहीं रहा- इस तरह की बातें आपके पार्टनर को निराश कर सकती हैं। लड़ते झगड़ते समय इस तरह की बात करने से बचें ताकि आपके पार्टनर की भावनाएं आहत ना हों।

No comments:

Powered by Blogger.